ऑनलाईन गैबलिंग करने वाला रैकेट पकड़ा, इनमें बीकानेर का एक युवक भी शामिल

ऑनलाईन गैबलिंग करने वाला रैकेट पकड़ा, इनमें बीकानेर का एक युवक भी शामिल

बीकानेर। रैंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर सोमवार की रात रैंज के सरदारशहर कस्बे की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में ऑनलाइन गैंबलिंगसे ठगी करने वाले 25 युवकों को गिरतार किया है। इनके बीकानेर का एक युवक भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कोरिद्धि सिद्धि कॉलोनी के एक मकान में संदिग्ध व्यक्तियों के आने-जाने व अवैध गतिविधि के संचालन की सूचना मिल रही थी। इसके बादसरदारशहर सीआई सतपाल विश्नोई जाते के साथ मौके पर पहुंचे तो मकान के अंदर से कुछ व्यक्तियों के बोलने की आवाज सुनाई दे रही थी,जो आपस में अपना हिसाब लिखवा रहे थे और बातें कर रहे थे। मकान के अंदर पहुंचे तो बहुत से युवक हाथों में लैपटॉप ओर मोबाइल लिएहुए बैठे थे। जिस पर पुलिस ने बीकानेर जिला निवासी कुलदीप शेखावत,छाीसगढ़ निवासी आशु राव 19 साल, पुरुषोाम गौड़ 25 साल,उदय कुमार कुहार 19 साल, राजकुमार 24 साल, राकेश कुमार कौशिक 25 साल, राहुल कौशिक 20 साल, गोपी लोधी 21 साल, कमल साहू 19 साल, नारद लोधी 19 साल, आदित्य गौड़ 23 साल, रवि तेली 24 साल, गंगाधर गडरिया 20 साल, अमर ठाकुर 22साल,गुलजीत सिंह 24 साल, रवि मेघवाल 22 साल, पवन नाई 18 साल, हरियाणा निवासी मुकेश सिंह मेघवाल 19 साल, अजय सिंह धानक 22साल, साहिल 21 साल, अनिल जाट 21 साल, ललित जाट 20 साल, बिहार निवासी विक्रम कुमार राजपूत 23 साल, अजीत कुमार राव को गिरतार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |