बिना ओटीपी और लिंक के हुई ऑनलाइन ठगी, पेटीएम खाते से कटे हजारों रुपए

बिना ओटीपी और लिंक के हुई ऑनलाइन ठगी, पेटीएम खाते से कटे हजारों रुपए

बिना ओटीपी और लिंक के हुई ऑनलाइन ठगी, पेटीएम खाते से कटे हजारों रुपए

हनुमानगढ़। जिले के भिरानी में ना कोई ओटीपी शेयर किया और ना ही किसी लिंक पर क्लिक किया, लेकिन अचानक मोबाइल पर मैसेज आता है कि पेटीएम खाते से 27 हजार रुपए कट गए हैं। साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने इसकी शिकायत भिरानी थाने में की। भिरानी पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की सहायता से परिवादी के 23 हजार रुपए वापस करवाने में सफलता प्राप्त की हैं। जानकारी के अनुसार निनाण निवासी विलेन्द्र सिंह पुत्र राज सिंह ने भिरानी थाने में परिवाद दिया कि 3 जनवरी को उसके मोबाइल पर दो मैसेज आए, जिसमें क्रमशः 2 हजार रूपए और 25 हजार रुपए पेटीएम अकाउंट से कटने के थे। विलेन्द्र सिंह ने बताया कि उसने अपने मोबाइल पर कोई ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं किया और ना ही किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक किया। इसके बावजूद उसके पेटीएम अकाउंट से 27 हजार रुपए कट गए। 4 जनवरी को साइबर पुलिस पोर्टल पर परिवाद दर्ज करवाई गई। भिरानी थानाधिकारी कविता पूनियां के सुपरविजन में साइबर पोर्टल पर कार्यरत कॉन्स्टेबल विकास कुमार ने कार्रवाई शुरू की। उन्होंने ने परिवादी के खाते से ट्रांसफर हुई राशि को ट्रेस करते हुए फ्रॉड किए हुए 27 हजार में से 23 हजार रुपए बैंक से सम्पर्क कर होल्ड करवाए और रविवार 7 जनवरी को उक्त 23 हजार रुपए परिवादी विलेन्द्र सिंह के खाते में रिफंड करवाए गए। विलेन्द्र सिंह ने 23 हजार रुपए वापस मिलने पर भिरानी थाना टीम का आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |