
व्यापारी से ऑनलाइन लाखों रुपये की ठगी






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्र ने दो दिन पहले ही जिले में ऑनलाइन ठगी को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की लेकिन फिर भी जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक व्यपारी से करीब आठ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। जानकारी के अनुसार गुडग़ांव, हरियाणा हाल शिववैली मुकुल गौड़ ने पुलिस को बताया है कि 9 अगस्त को उसके पास मोबाइल नंबर 9749453850 से फोन आया। कॉलर ने स्वयं को ऑरियंटल बैंक से पवन कुमार बताया। कहा कि ऑरियंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया है, इसलिए खाते की जानकारी चाहिए। जानकारी एस एम एस द्वारा भेजने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने एक वाट्सअप भेजा जो खुला नहीं। आरोपी ने कहा कि सिम दूसरे फोन में डालिए। फिर कोई कॉल नहीं आया। अगली सुबह साढ़े सात बजे आईएमपीएस से दो लाख रुपए व नेफ्ट से तीन-तीन लाख रूपए निकल गए। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की उनि राकेश स्वामी को दी गई है।


