बीकानेर: कोटा स्टोन मंगवाने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन किया भुगतान, माल की नहीं हुई सप्लाई - Khulasa Online बीकानेर: कोटा स्टोन मंगवाने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन किया भुगतान, माल की नहीं हुई सप्लाई - Khulasa Online

बीकानेर: कोटा स्टोन मंगवाने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन किया भुगतान, माल की नहीं हुई सप्लाई

बीकानेर: कोटा स्टोन मंगवाने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन किया भुगतान, माल की नहीं हुई सप्लाई
बीकानेर। घर में कोटा स्टोन लगाने के लिए ऑनलाइन खरीदारी करना श्रीडूंगरगढ़ के एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने 23 मार्च को एक व्यक्ति को ऑनलाइन पचास हजार रुपए भेजे थे, लेकिन कोटा स्टोन नहीं आया। अब श्रीडूंगरगढ़ थाने में रामगंज मंडी कोटा निवासी एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। श्रीडूंगरगढ़ के पुंदलसर गांव के निवासी दशरथ सिंह (32) पुत्र चांद सिंह ने कोटा के रामगंज मंडी निवासी विशाल मेहर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 20 मार्च 2023 से 21 मार्च 2023 के दौरान धोखाधड़ी से 50 हजार रुपए हड़प लिए। मामले की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई है। पूर्णमल ने बताया कि मोबाइल पर आरोपी से कोटा स्टोन भेजने की बात हुई। आरोपी ने कोटा स्टोन भेजने से पहले एडवांस पेमेंट की बात कही। परिवादी ने गाड़ी भेजने या किराया देने की बात कही तो पीड़ित ने 50 हजार रुपए भेज दिए। आरोपी ने न माल भेजा न ही रुपए लौटाए। अब पुलिस ने कोटा रामगंज मंडी के विशाल से पूछताछ करेगी। बीकानेर में कोटा स्टोन का काफी उपयोग होता है। बीकानेर में मिलता भी है लेकिन कई बार लोग सीधे कोटा से खरीद को सस्ता मानते हैं। इसी कारण ऑनलाइन खरीदारी का प्रयास करते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26