
बीकानेर: लालच में महिला ने गंवाए एक लाख 36 हजार रुपए, मामला दर्ज






बीकानेर। कमीशन के लालच में एक महिला ने गाढ़ी कमाई के करीब एक लाख 36 हजार रुपए गंवा दिए। ऑनलाइन ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा कर ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़िता के पति उदासर रोड डिफेंस कॉलोनी निवासी ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में जूली नाम के शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वारदात चार व पांच सितंबर के दरम्यान हुई। उसकी पत्नी के साथ टेलीग्राम ग्रुप पर टास्क पूरा करने व कमीशन कमाने का झांसा देकर जूली नाम के शख्स ने 1,36,700 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। यह शख्स टेलीग्राम पर ग्रुप का एडमिन है, जिसने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।


