Gold Silver

बीकानेर में इस जगह बनेगा ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र, यूथ और वर्किंग वूमन के लिए हॉस्टल

बीकानेर. सुभाषपुरा (अमरसिंहपुरा) में लाल क्वार्टर तोड़कर खाली की जगह पर ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र, यूथ हॉस्टल और वर्किंग वूमन के लिए महिला छात्रावास बनाए जाएंगे। शेष जगह पर पशु चिकित्सालय, स्कूल और क्म्यूनिटी हॉल का निर्माण करने की मांग मोहल्ले के लोग कर रहे है। इनके प्रस्ताव अभी सामान्य प्रशासन विभाग के पास विचाराधीन है। सुभाषपुरा में सरकारी भूमि पर सालों पहले के लाल क्वार्टर बने हुए थे। यह जर्जर होकर खंडहर में तब्दील होने पर जिला प्रशासन ने असुरक्षित घोषित कर मलबा हटाकर जगह खाली करवा दी। जिला कलक्टर ने इस जगह पर सरकारी कार्यालय भवन निर्माण के लिए सामान्य प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर स्वीकृति मिलने के साथ ही 1559 वर्ग मीटर जगह इंदिरा गांधी वर्किंग वुमेन हॉस्टल के लिए आरक्षित की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इसका संचालन करेगा। सरकार ने हॉस्टल निर्माण के लिए 80 लाख रुपए भी स्वीकृत कर दिए हैं। इसी तरह विवेकानंद यूथ हॉस्टल निर्माण के लिए 1578 वर्ग मीटर जगह आरक्षित कर 14 लाख रुपए स्वीकृत किए है। इसका संचालन खेल एवं युवा मामले विभाग करेगा। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा सुविधायुक्त केन्द्र के निर्माण के लिए 1017 वर्ग मीटर जगह आरक्षित कर 11 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इसका संचालन सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग करेगा।

Join Whatsapp 26