
बीएसटीसी व पीटीईटी की आॅनलाइन कक्षाएँ आरम्भ





बीकानेर। राजस्थान के प्रतिष्ठित संस्थान अभिप्रेरणा कोचिंग द्वारा विद्यार्थियों की बेहद माँग पर 20 May से बीएसटीसी व पीटीईटी की स्पेशल आॅनलाइन कक्षाएँ आरंभ की जा रही हैं । अभिप्रेरणा संस्थान राजस्थान का एकमात्र संस्थान है। जो पीटीईटी व बीएसटीसी के लिए आॅनलाइन कोचिंग आरम्भ कर रहा है। इसके लिए चार घंटे प्रतिदिन कक्षाएँ रहेंगी तथा संपूर्ण कोर्स दो माह में पूर्ण करवाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विषय में टाॅपिक वाइज टेस्ट सीरीज के अलावा हूबहू परीक्षा पैटर्न पर बीस टेस्ट सीरीज भी फ्री दी जाएँगी। आॅनलाइन कक्षा के दौरान विद्यार्थी विषयाध्यापक से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। लाइव क्लासेज के अतिरिक्त एक हेल्प डेस्क की स्थापना भी विद्यार्थी हित में की गयी है। जिस पर विद्यार्थी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संस्थान के 9929975863 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |