स्कूलों में फिर शुरू हो सकती है ऑनलाइन क्लास, कैबिनेट लेगी फैसला

स्कूलों में फिर शुरू हो सकती है ऑनलाइन क्लास, कैबिनेट लेगी फैसला

जयपुर। राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। पिछले दिनों में एक ही स्कूल में स्टूडेंट्स में संक्रमण मिलने के बाद बुधवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक ली। जिसमें स्कूलों में छात्रों की संख्या कम करने और अल्टरनेट डे बुलाने का फैसला हो सकता है। साथ ही ऑनलाइन क्लासेस फिर से शुरू की जा सकती हैं।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में फिर से कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। जिनमें स्कूली छात्र भी कोरोना की चपेट में आए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा हालातों की रिपोर्ट तैयार की है। इसे शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखूंगा। मुख्यमंत्री और गृह विभाग की राय के बाद ही स्कूलों में छात्रों की संख्या ऑनलाइन क्लासेज और अन्य मुद्दों पर फैसला होगा।शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही का खामियाजा छोटे बच्चों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले टीकाकरण छोटे बच्चों से शुरू करना था, लेकिन केंद्र ने इसके उलट वृद्ध लोगों को टीका लगाना शुरू किया। 1 साल हो गया लेकिन अब तक छोटे बच्चों के टीके का प्रबंधन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से आज छोटे बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
आज शाम कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने के फैसले पर सरकार फिर से करेगी विचार। इसके लिए अल्टरनेट डे बुलाया जा सकता है।
राजस्थान के स्कूलों में फिर से शुरू हो सकती है ऑनलाइन पढ़ाई।
स्कूलों में लागू कोरोना गाइडलाइन में होगा संशोधन।
छोटे बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |