
मकानों के लिए कल से लगेगी ऑनलाइन बोली,बीकानेर सहित कई शहरों में बनकर तैयार हैं घर






जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पड़े 1500 से ज्यादा मकानों के लिए 19 जुलाई से ऑनलाइन बीडिंग शुरू होगी। लम्बे समय से नहीं बिकने के कारण बोर्ड प्रशासन इन मकानों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। ये मकान बीकानेर के अलावा कोटा,जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, भिवाड़ी और ब्यावर में हैं। इन मकानों के लिए एकमुश्त पैसे न देकर 10 फीसदी रकम पर ही कब्जा मिल जाएगा। शेष 90 फीसदी रकम 13 साल की अवधि में किस्तों में अदा करनी होगी। इन मकानों के लिए सोमवार से बुधवार शाम 4 बजे तक बिड लगाई जा सकेगी। बिड के लिए आवेदक को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
मामूली कीमत देकर पूरा करिए सपना
हाउसिंग बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार से जो बिड शुरू होगी उसमें जयपुर के प्रताप नगर स्थित द्वारकापुरी अपार्टमेंट, प्रताप अपार्टमेंट, नायला स्थित मकान, कोटपूतली योजना और मानसरोवर के द्वारका अपार्टमेंट के लिए बोली लगेगी। प्रताप नगर के द्वारकापुरी अपार्टमेंट के फ्लैट के लिए हाउसिंग बोर्ड 6 लाख रुपए की कीमत पर बिड शुरू करेगा। इसी तरह मानसरोवर में बने द्वारका अपार्टमेंट के 2 बीएचके फ्लैट, जिन्हें 2 साल पहले मूल आवंटियों को 51 लाख रुपए में दिया था उसमें बचे हुए फ्लैट को अब 38.54 लाख रुपए में बेचा जाएगा। इसके अलावा जयपुर में प्रताप नगर में गोमती अपार्टमेंट में 77 फ्लैट्स के लिए भी कल से बीडिंग शुरू होगी।
स्वतंत्र मकान भी
हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स के अलावा स्वतंत्र मकानों को भी बेचेगा। ये स्वतंत्र मकान 32 हैं, जो 50 फीसदी तक की छूट पर बेचे जाएंगे। इनमें भरतपुर की एस.टी.सी. योजना में उपलब्ध ॥ढ्ढत्र के 2 मकान, डूंगरपुर के शिवाजी विस्तार नगर योजना में एमआईजी के 3 डुप्लेक्स, भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में ॥ढ्ढत्र के 11 आवास, जयपुर के कोटपूतली के रामकृष्णम योजना में ईडब्लूएस के 6, एलआईजी के 4, एमआईजी के 5 और एमआईजी बी का 1 मकान 50 प्रतिशत की छूट पर बेचा जाएगा। इसके अलावा जयपुर के नायला में वीक एण्ड होम योजना के आवासों की बीडिंग भी कल से शुरू होगी।
विभागीय साइट पर रजिस्ट्रेशन
इन सभी योजना के लिए आवेदक को पहले हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए 354 रुपए की फीस लगेगी, जो नॉन रिफण्डेबल होगी। इसके अलावा जिस भी मकान की बोली लगाई जाएगी, उसके लिए आवेदक को उस मकान की निर्धारित सिक्योरिटी राशि ऑनलाइन ही जमा करानी होगी। सिक्योरिटी राशि अगर कोई व्यक्ति नहीं जमा कराता है, तो वह बोली नहीं लगा पाएगा। यह अमानत राशि मकान की कीमत के 5 प्रतिशत राशि के बराबर होगी।


