Gold Silver

बीकानेर: स्कूलों में हाजिरी लगाने को लेकर आई ये बड़ी खबर

बीकानेर: स्कूलों में हाजरी लगाने को लेकर आई ये बड़ी खबर

बीकानेर। स्कूलों में अब तक टीचिंग स्टॉफ के लिए ऐप की व्यवस्था ​थी लेकिन अब छात्रों के लिए ऑनलाइन हाजिरी का ऐप तैयार है। इसमें उपस्थित छात्रों की ऑनलाइन हाजरी लगेगी। अनुपस्थित छात्रों के लिए विकल्प दिए गए है जिसमें तीन विकल्प शामिल हैं। बीमारी, स्वीकृत अवकाश अथवा बिना सूचना दिए अनुपस्थित होना है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए हैं। पूर्व में फरवरी माह में इस योजना को 134 विवेकानंद मॉडल स्कूल सहित प्रथम और द्वितीय फेज के 205 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। अब इसे सभी सरकारी स्कूलों में लागू कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है की प्रार्थना सभा के दौरान ऐप में प्रदर्शित विद्यार्थियों की सूची में से केवल अनुपस्थित विद्यार्थियों को ही चिन्हित करना होगा। इससे स्टूडेंट्स की डेट वाइज उपस्थिति का अंकन सीधे ही शाला दर्पण पोर्टल पर उपस्थित मॉड्यूल में किया जा सकेगा। बाद में ये डेटा स्कूल लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला, एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर सहज उपलब्ध होगा। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को लेकर लंबे समय से सामने आ रही शिकायतों के मद्देनजर इसे आनलाइन किए जाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। अब इस ऐप से छात्रों की उपस्थित दर्ज किए जाने से फर्जीवाड़ा बंद होगा और स्कूलों में उपस्थित का सच सामने आएगा।

Join Whatsapp 26