अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए अंतिम तिथि

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए अंतिम तिथि

खुलासा न्यूज नेटवर्क। केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष हो रही ये दूसरी भर्ती है। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम की इस भर्ती के लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवम महिला उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से 11 फरवरी 2024 रात 11 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 02 जनवरी 2004 से 02 जनवरी 2007 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित,भौतिक और अंग्रजी विषय के साथ एवं अंग्रजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैंl उम्मीदवार भर्ती से सम्बन्धित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते हैं। वायु सेना ने इस संबंध में पहले भी सूचना प्रसारित की थी, एक बार फिर युवाओं को वायुसेना में भर्ती का अवसर दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |