अब विद्यार्थी इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अब विद्यार्थी इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

बीकानेर। कॉलेज आयुक्तालय ने बुधवार को यूजी फर्स्ट ईयर में ऑनलाइन एडमिशन का संशोधित शेड्यूल घोषित कर दिया है। कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 12 जुलाई तक हो सकेंगे। कॉलेज स्तर पर आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 15 जुलाई तक होगा। मेरिट लिस्ट व वेटिंग लिस्ट 17 जुलाई को जारी होगी। स्टूडेंट्स को ई-मित्र पर शुल्क 22 जुलाई तक जमा कराना होगा। प्रवेशित स्टूडेंट्स की प्रथम सूची 24 जुलाई को जारी की जाएगी। एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 25 जुलाई को होगा। कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य 26 जुलाई से शुरू किया जाएगा। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में समस्त गवर्नमेंट कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित थी। लेकिन डूंगर और एमएस कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में निर्धारित सीटों के मुकाबले आवेदन प्राप्त नहीं हुए। विद्यार्थियों को आवेदन के लिए सात दिन का समय और दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |