
ज़रूरत की खबर / टीचर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से, हर वर्ग का अलग शुल्क






खुलासा न्न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर में हो रही टीचर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला बुधवार से शुरू हो जाएगा। ग्रेड थर्ड टीचर्स के करीब 48 हजार पदों पर हो रही इस भर्ती के लिए हो रही परीक्षा में सिर्फ रीट पास हो चुके केंडिडेट्स ही हिस्सा ले सकेंगे। खास बात ये है कि भर्ती परीक्षा के बाद चयनित केंडिडेट्स को उनकी मेरिट के आधार पर जिला आवंटित किया जाएगा। अगर मेरिट में टॉप पर है तो इच्छा अनुसार जिला आवंटित किया जाएगा, जबकि कम मार्क्स वाले केंडिडेट्स को प्रदेश के डार्क जोन वाले जिलों में नौकरी करनी होगी।


