
बीकानेर: इस परीक्षा को लेकर इतनी तारीख से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें ये खबर






बीकानेर: इस परीक्षा को लेकर इतनी तारीख से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं संम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में बीवीएससी एंड एएच डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2025-26) में प्रवेश राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आरपीवीटी-2025) के माध्यम से होगा। समन्वयक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि इस वर्ष आरपीवीटी का आयोजन 3 अगस्त को होगा। छात्रों के आवेदन के अनुरूप आपीवीटी चार जिलों बीकानेर, जयपुर, उदयपुर एवं जोधपुर में आयोजित की जाएगी। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भर कर जमा करवाना होगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भरने की प्रक्रिया 21 अप्रेल से शुरू हो जाएगी। फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 मई है। विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 6 जून है। परीक्षा शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं प्रवेश संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


