इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार में एक युवक डूबा दूसरा डर के मारे जान बचाकर भागा, पुलिस ने एक को पकड़ा

इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार में एक युवक डूबा दूसरा डर के मारे जान बचाकर भागा, पुलिस ने एक को पकड़ा

इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार में एक युवक डूबा दूसरा डर के मारे जान बचाकर भागा, पुलिस ने एक को पकड़ा
बीकानेर । बीकानेर के छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार में सवार दो युवकों में से एक की जान बच गई। वहीं दूसरे युवक की मौत हो गई। चौंकाने वाली बात ये रही कि कार से निकलकर अपनी जान बचाने वाले युवक ने हादसे के बारे में किसी को नहीं बताया। पूछताछ के लिए अब उसे थाने लाया गया है। हादसा कैसे हुआ? इसका पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार- छत्तरगढ़ में स्थित इंदिरा गांधी नहर की मुख्य शाखा आरडी 647 में एक कार गुरुवार दोपहर गिर गई थी। इस कार में दो युवक सवार थे। तुलछाराम उर्फ लक्ष्मण (25) पुत्र श्रवणराम मेघवाल निवासी घट्‌टू कोलायत और सुनील पुत्र संपत लाल मेघवाल (25) निवासी घट्‌टू नोखा दोनों कार में सवार थे। कार को सुनील चला रहा था। अचानक कार का बैलेंस बिगड़ा और नहर में गिर गई। तुलछाराम कार से बाहर नहीं निकल पाया।
ग्रामीणों ने नहर से निकाली कार
ऐसे में अब नहर में तलाश हो रही है। पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीण भी शुक्रवार सुबह से उसकी तलाश कर रहे हैं। उधर, पुलिस ने सुनील को थाने लेकर पहुंची है। जहां उससे पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली जा रही है। डर के कारण उसने किसी को बताया नहीं या फिर कोई और कारण रहा? इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
छत्तरगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ ही ग्रामीणों ने कार को ढूंढऩे और बाहर निकालने का काम किया। स्थानीय गोताखोरों ने नहर के अंदर तक जाकर कार को ढूंढ निकाला। इसमें इदरीश रज़ा, इस्माइल, इरफान रोशन (निवासी 682 क्रष्ठ, छोटूराम थारूसर) और इकबाल खान (निवासी 1ष्ट॥रू छत्तरगढ़) ने करीब तीन घंटे तक नहर में गोताखोर की तरह छानबीन की।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |