
बीकानेर से मेड़ता रोड के लिए एक ओर रेल सेवा 2 जून से





बीकानेर। लॉक डाउन के कारण बन्द रेल सेवाओं के कारण 1 जून से रेल प्रशासन 200 स्पेशल गाडिय़ों का संचालन कर रहा है। बीकानेर मंडल द्वारा गाड़ी संख्या 12464-12463 जोधपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला -जोधपुर स्पेशल पूर्व में बीकानेर संपर्क क्रांति के पथ,ठहराव और समय पर बीकानेर से मेड़ता रोड के लिए एक और रेल सेवा 2 जून से शुरू की जा रही है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार बीकानेर से यह रेल सेवा 2 जून से तथा मेड़ता रोड से 4 जून से प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 12464-12463 जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला -जोधपुर स्पेशल रेल सेवा से मेड़ता रोड स्टेशन पर मिलान करवाएगी। इस ट्रेन से लॉकडाउन डाउन में रेल सेवा के बंद होने के कारण परेशान यात्रियों,प्रवासी श्रमिकों को जयपुर,अलवर,रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली सराय तक जाने का लाभ होगा।
,

