
विकास व स्वच्छता के मामले में राज्य स्तर पर सम्मानित इस गांव का एक वार्ड तरस रहा विकास को, गंदगी बनी दुस्वार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। वैसे तो शहर के नजदीक पडऩे वाला उदयरामसर गांव विकास के मामले में अग्रणी पंक्ति पर खड़ा है, लेकिन इसी गांव का वार्ड नंबर 12 विकास को तर्स रहा है। वार्ड में पसरा गंदा पानी वार्ड वासियों के लिए दुस्वार बना हुआ है, जिसके कारण वाहन का निकलना भी मुश्किल हो रखा है, पैदल राहगीरों के लिए गली पार करना युद्ध का सामना करना जैसा है। वार्ड के लोगों का कहना है कि वैसे तो उदयरामसर गांव जिले में अपना नाम विकास और स्वच्छता में आगे रहकर सम्मानित हुआ है, लेकिन वार्ड 12 की दुर्दशा को देखने पर सम्मान पाने वाले जैसी बात प्रतीत नहीं हो रही। वार्ड में पसरी गंदी से निजात दिलाने के लिए वार्ड वासियों ने यहां के जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार के संपर्क पोर्टल पर अनेक बार शिकायत कर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों ने बताया कि इस वार्ड की दयनीय स्थिति को देख ऐसा लगता ही नहीं कि यह वार्ड उदयरामसर गांव का हिस्सा है।


