टायर फटने से एक गाड़ी पलटी, पांच की मौत

टायर फटने से एक गाड़ी पलटी, पांच की मौत

खुलासा न्यूज, सीमलिया(कोटा). कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कराडिया गांव के पास अचानक टायर फटने से एक गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें सवार पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पांच अन्य घायलों को कोटा ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार एक गाड़ी बारां से कैथून जा रही थी। जिसमें महिला व बच्चों सहित करीब 12 लोग सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कराडिया गांव के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया। जिससे वह पलटी मारती हुई खेतों में जा गिरी। हादसे में चार जनों की मौका स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से कोटा एमबीएस अस्पताल में लेकर गए हैं। तीन की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
इनकी हुई मौत कैथून निवासी बिलाल पुत्र बशीर मोहम्मद, 40 वर्ष, राशिद परवेज पुत्र अली जान 35 वर्ष, परवेज पुत्र कादर अली, 35 वर्ष, मुजादिन पुत्र अब्दुल वहीद, 28 वर्ष और हसन पुत्र शौकत अली, 40 वर्ष शामिल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |