
एक पेड़ राष्ट्र के नाम, खेजड़ी बचाओ अभियान





एक पेड़ राष्ट्र के नाम, खेजड़ी बचाओ अभियान
खुलासा न्यूज़। सोलर प्लांट के बढ़ते मकड़जाल में बड़ी संख्या में काटे गए खेजड़ी के पेड़ों और बचे हुए खेजड़ी के पेड़ों को कटने से बचाने के लिए भानीपुरा गांव में ग्राम वासियों व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंचकर सर्व समाज बीकानेर संभाग के संस्थापक और अध्यक्ष कर्णपाल सिंह और श्री जाहरवीर गोगाजी चौहान संघर्ष समिति बीकानेर के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने लिखित समर्थन पत्र के साथ आन्दोलन को समर्थन दिया और बीकानेर संभाग के सभी जागरूक नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से बीकानेर संभाग में लगे हुए पेड़ों को कटने से बचाने के लिए एक पेड़ राष्ट्र के नाम बचाने का संकल्प को सफल बनाने में सहयोगी बनने कि अपील व संकल्प लेने का आग्रह किया समस्त जागरूक ग्रामवासियों के साथ दयाल सिंह भाटी जी, विक्रम सिंह चौहान, विजेन्द्र सिंह जी उपस्थिति रहें . जनहित में संघर्ष जारी रहेगा।

