एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टेंड व सेनेटाइज बोतल का होगा वितरण

एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टेंड व सेनेटाइज बोतल का होगा वितरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व.पूनमचन्द कच्छावा (बुलाकीजी ठेकेदार) व स्व. झंवरीदेवी कच्छावा की स्मृति में एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टैंड व एक हजार सेनेटाइज बोतल वितरण का शुभारम्भ कलेक्टर नमित मेहता व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा किया गया। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि उक्त एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टैंड व सेनेटाइज बोतल सरकारी स्कूलों व धार्मिक स्थलों पर दिए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना काल में सामजिक संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग तथा जागरुकता से ही संकट को दूर किया जा सकता है। आज वितरण के दौरान मोहनलाल कच्छावा, रामदयाल कच्छावा, पवन कच्छावा, पवन महनोत, प्रणव भोजक व संजय स्वामी आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पूर्व चैयरमेन रांका द्वारा एक लाख मास्क वितरण किया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |