
सोने की खरीद पर बाजार भाव से एक हजार की छूट,भारी उत्साह,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। ज्वैलर्स व्यवसाय में अपनी अनूठी पहचान रखने वाले टी एन ज्वैलर्स ने प्रतिष्ठान के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ग्राहकों को आकर्षक छूट दी है। सादुल स्कूल के सामने स्थित बाबू प्लाजा में बने शो रूम में स्कीम की लाभ उठाने के लिये ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रतिष्ठान के संचालक रेवन्तराम जाखड़ ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में ग्राहकों ने टी एन ज्वैलर्स पर जो अटूट विश्वास जताया है,उसको कायम रखते हुए हमने भी अपने ग्राहकों के लिये स्पेशल ऑफर रखा है। आकर्षक व फैन्सी डिजायानों के स्वर्णिम गहनों के अनूठे संसार टी एन ज्वैलर्स पर बाजार भाव से प्रति दस ग्राम खरीद पर एक हजार की विशेष छूट दी जा रही है। यह स्कीम एक दिन के लिये है। जाखड़ ने बताया कि हमारे यहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पंसदीदा हॉलमार्क आभूषण उपलब्ध है।
https://youtu.be/xx-2GiO1kCo


