एक कदम महिला सशक्तिकरण की तरफ, ग्रामीण महिलाओं ने दीपावली के उत्पाद किए तैयार,

एक कदम महिला सशक्तिकरण की तरफ, ग्रामीण महिलाओं ने दीपावली के उत्पाद किए तैयार,

बीकानेर। अवादा फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ तैयार उत्पाद, लगाई स्टॉल – बीकानेर। अवादा फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम भरुखीरा, नूरसर, जालवाली, नोखड़ा, खिदरत, गडिय़ाला में दीपावली की पूजनसामग्री का किट गांव की जरूरतमंद, हुनरमंद महिलाओं द्वारा निर्मित किये गए। अवादा फाउंडेशन के डूंगरसिंह राठौड़ ने बताया कि संस्थान के चेयरमैन विनीत मित्तल के विजन एक कदम महिला सशक्तिकरणअभियान के तहत गांवों में हुनरमंद महिलाओं को तराशने का काम किया गया है, महिलाओं ने रंग बिरंगे दीपक रंग किया, माता की चुनरी तैयार की, शुभ लाभ तैयार किया सहित अन्य पूजन सामग्री का किटतैयार किया गया, इसके बाद उक्त उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए गांवों में बिक्री के स्टॉल लगाई गई जिसमें सोलर क्षेत्र के कार्मिकों, ग्रामीणों ने ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित पूजन किट की खरीददारी की।इस मौके पर अलपेश प्रजापति, भंवरपालसिंह शेखावत, देवेश कौशिक, जसवंतसिंह राठौड़, अरविंद अग्रवाल, समीर कुमार सिंह सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालनविवेक शर्मा एवं कृष्ण कुमार वर्मा का रहा, उन्होंने उत्पाद के विषय मे पूर्ण जानकारी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाते हुए उन्हें मोटिवेट किया।

Join Whatsapp 26