
कोरोना संक्रमित एक ओर की मौत,कुल हुए 17






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति को गुरुवार रात को पीबीएम अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसके सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जो पॉजिटिव आया है। एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब से शुक्रवार सुबह आइ रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसकी बाद में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक 65 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टी हुई है। हालांकी इस व्यक्ति की मौत होने के बाद रिपोर्ट आई है। यह हुसैनी मस्जिद के पास रहने वाला है। इस मरीज के साथ ही बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 370 हो गई है। कोरोना अब तक 17 लोगों की जान ले चुका है।


