एक रूपया रोज़ सेवा संस्था ने लगाए पौधे और पक्षियों के लिए लगाए पालसिये

एक रूपया रोज़ सेवा संस्था ने लगाए पौधे और पक्षियों के लिए लगाए पालसिये

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए एक रूपया रोज़ सेवा संस्था द्वारा शहरी प्राथमिक केंद्र 4 नंबर डिस्पेंसरी में (विवेक नगर, MS कॉलेज के पास) पौधे लगाए गए। संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पक्षियों को गर्मी से राहत के लिए पालसिये भी लगाए गए । वही प्राथमिक केंद्र के चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद जिब्रान के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने नियमित रूप से पौधो को संभालने की जिमेवारी ली । शिवांगी भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में हर साल एक पेड़ या पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए । इस अवसर पर संस्था सदस्य शिवांगी भारद्वाज , सीमा देवी ,अंजुमन आरा कादरी ,मनोज कुमार ,चंचल सेन ,मुमताज शेख , इकरामुद्दीन लोहार , दुर्गेश भार्गव ,शबनम पठान आदि उपस्थित रहे तो वही प्राथमिक केंद्र में कार्यरत फूड सेफ्टी ऑफिसर सरवन कुमार , रामलाल ,मनोज गोयल , यासीन अली मौजूद रहे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |