
आरोपी की निशानदेही पर एक क्विंटल 9 किलो डोडा पोस्त बरामद






बीकानेर। जिले के महाजन क्षेत्र में अवैध डोडा पोस्त के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा 19 मई को की गई कार्यवाही में पुलिस ने मुख्य आरोपी की निशानदेही पर एक क्विंटल 9 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस ने जिला अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 19 मई को 20 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
महाजन सीआई रमेश कुमार न्योल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि घेसूरा गांव की तरफ जाने वाली सडक़ पर दो व्यक्ति अवैध रुप से डोडा-पोस्त लेकर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए रामबाग-घेसूरा सडक़ से जाने वाले एक कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी कर दी। उस रास्ते से गुजर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग थैलों में अवैध रुप से 20 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने ट्रैक्टर पर सवार महाजन निवासी तुलछीराम स्वामी निवासी व उदासर निवासी सोहन लाल पुत्र मघाराम नायक से पूछताछ की तो उन्होंने डोडा पोस्त महाजन निवासी भादर स्वामी से खरीद कर हनुमानगढ़ ले जाने की बात स्वीकार की। मामले की जांच कालू थानाधिकारी जयकुमार भादू को सौंपी गई थी। कालू थानाधिकारी भादू ने मुख्य आरोपी भादर स्वामी को गिरफ्तार कर तीन के रिमांड पर लिया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने महाजन में जोहड़ पायतन की भूमि में भी डोडा पोस्त छिपाया होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जोहड़ पायतन की भूमि में छिपाकर रखा एक क्विंटल 9 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर लिया। पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच में कस्बे के कई लोगो के सामने आ सकते है ।


