
पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित एक जने को पकड़ा





खुलासा न्यूज बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक के पास अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक सब्जी मंडी के सामने खड़ा है इस पर सउनि ओमप्रकाश मौके पर जाकर राजवीर उर्फ अभिषेक पुत्र भैरुरतन सांखला माली निवासी नत्थुसर बास को पकड़ा और उसके कब्जे से अवैध रुप से पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। युवक किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अब पुछताछ कर रही है कि उसने यह हथियार कहां से खरीदा और कौनसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदकर लेकर आए है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज जांव महावीर सिंह सउनि को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |