[t4b-ticker]

आमने सामने दो बाइकों की टक्कर में एक जना बुरी तरह घायल

आमने सामने दो बाइकों की टक्कर में एक जना बुरी तरह घायल
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर के रोझा सडक़ मार्ग पर दो बाईकों की आमने सामने भिड़त में एक व्यक्ति घायल हो गया। टाइगर फोर्स के राकेश मूंड ने बताया कि डेलाना बड़ा निवासी रामस्वरूप पुत्र दोलाराम बिश्नोई बाइक पर सवार होकर लूणकरणसर से अपने गांव जा रहा था। उस दौरान 290 आरडी की पुलिया के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़त हो गई। हादसे में घायल रामस्वरूप को लूणकरणसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Join Whatsapp