Gold Silver

सड़क हादसे में एक जने की मौत

बीकानेर। क्षेत्र में सड़क पर हुए एक हादसे में एक जने ने अपनी जान गवां दी है और शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में रखवाने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी भुआ से मिलकर जैसलसर गांव से अपने गांव धनेरू लौट रहें 50 वर्षीय पुरखाराम पुत्र नानकराम मेघवाल की मौत हो गई। गांव नोसरिया व धर्मास के बीच सड़क पर मौत हुई व मृतक का शव सड़क किनारे मिला। प्रथम जांच में ट्रेक्टर से गिरने के कारण मौत होना बताया जा रहा है। मृतक के साथ उनका रिश्तेदार बुधाराम भी था। आज सुबह ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल आवड़दान ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच की जा रही है। परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है और रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26