
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, ओवरटेक करते समय कार-बस की हुई भिड़ंत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। संवादाता लोकेश बोहरा लूणकरणसर कस्बे में शनिवार शाम को हुए हादसे में घायल कार चालक की मौत हो गई। प्रथमदृष्टया हादसा ओवरटेक के चक्कर में होना बताया जा रहा है। हादसा महाजन थाना के मोखमपुरा के पास हुआ। जहां पर महाजन से लूणकरणसर की और जाने वाली सड़क पर सड़क हादसा हुआ। जिसमें कार चालक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में महाजन पुलिस ने बताया कि कार ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान बस के नीचे जा घुसी। जिसमें कार चालक 60 वर्षीय प्रेेम कुमार की मौत हो गयी। कार चालक प्रेम कुमार बिसरासर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे में कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी।


