अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत

अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत

बीकानेर। अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत थाने में चाखू निवासी महीराम ने बज्जू निवसी गोपीराम विश्रोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नोखड़ा से उदट के बीच 8 मई की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता हरभजराम पिकपअ में आरोपी के साथ किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने तेजी गति से गाड़ी चलायी। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। गाड़ी पलट जाने से प्रार्थी के पिता को चोटें आयी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं एक अन्य शैतानाराम के हाथ पर गंभीर चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26