
पिकअप गाड़ी पलटने से एक जने की मौत





बीकानेर। बीकानेर-झझू मार्ग पर पिकअप गाड़ी पलटने से एक जने की मौत हो गई। पिकअप चालक के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।पांचू थानान्तर्गत पिथरासर गांव निवासी सम्पतलाल मेघवाल ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में पिकअप चालक पिथरासर निवासी बनवारी लाल पर गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाने काआरोप लगाते हुए बताया कि इससे छैलूराम की मौत हो गई। यह हादसा 12 जून को बीकानेर से झझू जाने वाले मार्ग पर मोखां गांव के निकट हुआ। इस हादसे में छैलूराम को गंभीर चोटें आई। जिससे उसकीमौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग पिथरासर गांव से श्रीकोलायत क्षेत्र के किसी गांव जा रहे थे। इसी दौरान मोखां गांव में हादसा हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |