Gold Silver

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

बीकानेर। कोलायत तहसील के हदां थाना इलाके में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हदां थाना इलाके के खारा गांव में खेत में बनी पानी की डिग्गी में से मोटर निकाल रहे थे। इस दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन से टकरा गया, जिससे भंवरलाल, पप्पुराम व कमला देवी की झुलस गई। वहां मौजूद अन्य लोग तीनों को पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि पप्पूराम व कमला देवी को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।

Join Whatsapp 26