बिजली के खंभे के तार टकराने से खाली ट्रक में आया करंट एक जने की मौत

बिजली के खंभे के तार टकराने से खाली ट्रक में आया करंट एक जने की मौत

बीकानेर। अक्कासर-गजनेर थाना अंतर्गत अक्कासर व मेघासर के बीच में बिजली के खंभे के तार टकराने से बीकानेर से आ रहे खाली ट्रक तार की चपेट आ गया जिससे एक आदमी की मौत हो गई गजनेर थाने के एएसआई रूपाराम सियाग ने बताया कि रात को करीब ढाई बजे ये हादसा हुआ जिसमें जालू सिंह 35   की तार के चपेट में आने से मौत हो गई सियाग ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे एक पिकअप झाल थी जो जिसकी ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से खम्भे के तारों के टकराने से तार काफी नीचे हो और रात को ये ट्रक चपेट में आ गया तार ट्रक के लगते ही ड्राइवर ने कूदने की कोशिश की लेकिन तार उसको छू गई और ट्रक की डीजल की टंकी आग पकड़ गई जिससे ट्रक के आगे के हिस्सा ओर टायर जलकर राख हो गए मृतक को आसपास के खेत वालों पुलिस ने पी बी एम भेजा जिसकी बीच रास्ते मे ही मौत हो गई।उसके बाद लूणा महाराज,आशु गोदारा ओर आसपास के खेतों वालों ने आग बुझाई वही गाड़ी ओंकार कूकना बम्बलु की है।पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू करदी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |