
शहर के इस इलाके में हुए हादसे में एक जना बुरी तरह से घायल






बीकानेर।सदर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक सडक़ हादसे में एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड ने तुरंत घायल युवक को इलाज के लिए पीबीमएम के ट्रोमा सेंटर ले गये है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सडक़ हादसा बीकानेर में सूरसागर के निकट स्थित श्रीकरणी माता मंदिर के सामने हुआ। जहां एक बैल गाड़े पर पट्टियां ले जाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि उधर से टैक्सी इन पट्टियों से भिड़ गई। जिसके चलते पीछे से से मोटर साइकिल पर आ रहा युवक पट्टियों की टक्कर लगने से बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में उसके एक पैर में गंभीर चोटें आई है तथा पैर से खून बह रहा था। उधर पट्टी सडक़ पर नीचे गिरकर टूट गई। वहीं टैक्सी को भी मामूली नुकसान हुआ है।


