
एक किलो 148 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार, बाइक को किया जब्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुपर मार्केट बीकानेर के पास एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर व्यक्ति की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान रामपुरा बस्ती के रहने वाले राधाकिशन पुत्र कालूराम कुम्हार के पास एक किलो 148 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक बाइक को जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


