
लाखों रुपए सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की महाजन पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान सात लाख छह सौ नब्बे रुपए नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति श्रीगंगानगर के घमुड़वाली निवासी कालूराम पुत्र घड़सीराम नायक है, जिसको इतनी बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसआई सुरेश मील मय टीम के साथ अर्जुनसर पहुंचकर गश्त कर रहे थे। इस दौरान कालूराम के कब्जे से एक पीठू बैग से सात लाख छह सौ नब्बे धारा 102 सीआरपीसी तहत जब्त किये। वहीं, कालुराम को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह इतनी बड़ी रकम कहां से लाया और आगे कहां ले जा रहा था।

