
नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार 500 अवैध नशीली गोलियां बरामद,






अनूपगढ। रामसिंहपुर थाना अधिकारी दोलाराम ने बताया कि रविवार को वह जाब्ते के साथ गांव गोमावाली के पास गश्त कर रहे थे। गश्त करते समय गोमावाली की रोही के पास एक युवक आता हुआदिखाई दिया। इस दौरान वह युवक पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पकड़ कर भागने का कारण पूछा तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। थानाधिकारी दोलाराम ने बताया कियुवक से जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम रामनिवास पुत्र देवीलाल कुम्हार बताया। युवक गोमावाली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 500 अवैध नशीलीगोलियां बरामद हुई। थाना अधिकारी दौलाराम ने बताया कि रविवार देर शाम आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई के लिए मामले की जांच पुलिस थाने के उपनिरीक्षक अनूप सिंह को सौंपी गई है।


