
बीकानेर: वन विभाग की जमीन पर अवैध जिप्सम खनन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, जेसीबी भी जब्त






बीकानेर। खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र में जिप्सम माफिया अराजीराज व वन विभाग की जमीनों से अवैध जिप्सम खनन को लेकर बाज नहीं आ रहे हैं। खाजूवाला के बेंरियावाली व दंतौर वन भूमि से देर रात्रि अंधेरे में मौका मिलते ही वन विभाग की जमीनों से जिप्सम खोद रहे हैं। लेकिन अभी खाजूवाला एसडीएम श्योराम व छत्तरगढ़ डिवीजन के डीएफओ वीरभद्र मिश्रा के निर्देशों के बाद वन विभाग भी सक्रिय हुआ है। दंतौर रेंज की वन भूमि से देर रात अवैध जिप्सम खनन का प्रयास करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। दंतौर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र पाल मीणा ने बताया कि खाजूवाला के दंतौर रेंज में स्थित चक 17 पीबी में वन विभाग की जेसीबी से अवैध जिप्सम खनन का प्रयास करते हुए 11 केवाईडी निवासी इरफान खान को गिरफ्तार किया है। दंतौर वन विभाग ने एक जेसीबी मशीन को भी जब्त किया हैं। दंतौर रेंज द्वारा वन भूमि से अवैध खनन करने पर एफआईआर दर्ज की गई हैं और जेसीबी मशीन को जब्त कर खाजूवाला रेंज में खड़ा करवाया गया हैं। गौरतलब रहे कि खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र में वन विभाग के साथ अराजीराज जमीनों पर बड़ी मात्रा में जिप्सम है। जिप्सम माफियाओं की नजर इन सरकारी व वन विभाग की जमीनों में दबे जिप्सम पर है।


