Gold Silver

एक ही प्लॉट को दो को बेचने पर दर्ज मामले को लेकर एक पक्ष ने पुलिस थाने का किया घेराव

एक ही प्लॉट को दो को बेचने पर दर्ज मामले को लेकर एक पक्ष ने पुलिस थाने का किया घेराव
छत्तरगढ़। निकटवर्ती मंडी 465 में एक प्लॉट को दो जनों को बेचने के बाद इस प्लॉट पर अपना बताते हुवे आज दूसरे पक्ष ने पलिस थाने का घेराव कर पुलिस में झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुवे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। गौरतलब है कि मंडी 465 आरडी में स्थित एक दुकान को कथित रूप से तोडफ़ोड़ व लूटपाट की घटना के मामले में एक पक्ष ने पुलिस थाने में मामला दर्जं करवाया था जिसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को दूसरे पक्ष ने आरोप लगाकर छतरगढ़ थाने का घेराव किया घेराव में पूर्णाराम थालौड़, छतरगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष नंदराम जाखड़, मामराज सारण, ठाकरा राम, संजय चोटिया , दुर्गाराम सिलु सीलू, मामराज गोदारा, बालू राम गोदारा, सहीराम गोदारा, महावीर बेनीवाल के नेतृत्व में मंडी 465 व आसपास के गांव के लोगों ने थाने का घेराव किया वह आरोपियों ने झूठा मुकदमा ग्रामीण बड़ी तादाद में शामिल थे। घेराव की सूचना मिलते ही छारगढ़ थाना प्रभारी भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने घेराव करने वालों को समझाइश की प्रतिनिधिमंडल पूर्णाराम थालौड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष नंदराम जाखड़ सहित लोगों से पुलिस में मामला दर्ज करवाने पर सहमति बनी वह दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया। छत्तरगढ थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंडी 465 में एक दुकान का प्लाट दो जनों को बेचने के मामले में पूर्णाराम पुत्र उदाराम निवासी तखत पूरा व जगतपाल पुत्र नानूराम निवासी बिरधवाल ने छतरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया कि दुकान के लिए जमीन सतपाल अरोड़ा निवासी श्रीगंगानगर से खरीदी थी इस भूमि को सतपाल अरोड़ा ने कल्याण सिंह को बेच दी उक्त भूमि पर कजा करने के लिए रात्रि को कल्याण सिंह, रेंवत सिंह, भवानी सिंह दिलीप सिंह राजेंद्र सिंह व अन्य 5 6 जनों ने मिलकर मेरी दुकान को तोडफ़ोड़ कर दी वह कब्जा करने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी व विभिन्न धाराओं मे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26