Gold Silver

गोपाल व्यास हत्याकांड का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते पिछले वर्ष नयाशहर थाना क्षेत्र में हुए गोपाल व्यास हत्याकांड का एक ओर आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि धरणीधर मंदिर चौराहा, स्वामी मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू गिरी पुत्र कालू स्वामी को देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। ज्ञात रहे कि, 2020 में गोपाल व्यास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं एक और आरोपी की तलाश जारी है। वारदात के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 323, 341, 147 व 148 आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ था। अनुसंधान में 149 आईपीसी भी जोड़ी गई। जीतू को 299 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात में एक और आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है,जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द दबोच लिया जाएगा।

Join Whatsapp 26