फरार 16 कैदियों में से एक ओर को पुलिस ने खंडहर से पकड़ा

फरार 16 कैदियों में से एक ओर को पुलिस ने खंडहर से पकड़ा

जोधपुर। फलोदी उप कारागृह से फरार हुए 16 कैदियों मे से एक और कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही अब तक गिरफ्तार हुए कै

दियों की संख्या 11 हो गई। रविवार को पकड़े गए कैदी के साथ पुलिस ने फरारी प्रकरण की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार किया

है। इसके साथ फरारी प्रकरण में अब तक 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस ने फरार कैदी

हनुमानराम विश्नोई पुत्र तुलछाराम निवासी खारा हनुमानपुरा उग्रास व बंदियों को फरार करवाने तथा पिकअप वाहन उपलब्ध करवाने वाले हजारीराम विश्नोई

पुत्र बगडूराम निवासी सरणायत थाना रामदेवरा जैसलमेर को भी गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल की रात को प्रहरी की आंखों में मिर्ची डालक

र सब जेल से 16 कैदी फरार हो गए थे। इनमें से अधिकांश हार्डकोर अपराधी थे।
खंडहर में छुपा हुआ था हनुमान
डीएसपी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया व उनकी टीम ने सूचना के आधार पर खारा ओरण में स्थित सूने खंडहर से मुल्जिमों को

गिरफ्तार किया। हजारीराम विश्नोई ने उपकारागृह से कैदियों को फरार करवाने के लिए कैदियों को पिकअप में ले जाकर विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर

जिले के बाहर अलग अलग ठिकानों पर छोड़ा था।
हजारीराम ही वह शख्स था जिसने 16 कैदियों को फरार करवाने से पूर्व वारदात का पूरा खाका तैयार कर कैदियों को बताया था। जिससे कैदी जेल से फ

रार होकर बाहर निकले और बाहर खड़े लग्जरी वाहनों में बैठ कर फरार हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |