वन नेस वन अभियान हरित विश्व की और एक सार्थक कदम”

वन नेस वन अभियान हरित विश्व की और एक सार्थक कदम”

वन नेस वन अभियान हरित विश्व की और एक सार्थक कदम”
खुलासा न्यूज़। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज कि असीम कृपा से सन्त निरंकारी मिशन द्वारा चार वर्ष पूर्व अर्बन ट्री क्लस्टर अभियान के अंतर्गत oneness vann नाम कि परियोजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत मिशन के सेवादारों द्वारा देश भर के अनेक स्थानों पर डेढ़ लाख से अधिक पौधों का रोपण कर उनके पोषण का संकल्प लिया गया था। इसी क्रम में आज इस परियोजना के चौथे चरण के अंतर्गत देश भर में चयनित 600 से अधिक चयनित स्थानों पर पौधारोपण का कार्य मिशन के सेवादारों द्वारा किया गया।
सन्त निरंकारी मिशन कि बीकानेर ब्रांच कि और से जयपुर रोड स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आज प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक पौधारोपण हुआ।इस दौरान बीकानेर जोन की जोनल इंचार्ज डा संध्या सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के प्रति हर नागरिक को संवेदनशील रहना चाहिए क्योंकि आज के समय में वातावरण कि शुद्धि का यही एक मात्र जरिया है।क्षेत्रीय संचालक राधेश्याम जी ने कहा कि हमें पेड़ लगाकर उसके संरक्षण के प्रति भी जागरूक रहना।इस पूरे अभियान में सेवादल के सभी अधिकारियों एवम सदस्यों ने मिलकर 50 पौधों का रोपण कर उन्हें पोषित करने का संकल्प लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |