
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत






जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, झुंझुनूं जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे इस घातक बीमारी से राज्य में अब तक 8,962 लोगों की मौत हो चुकी है.विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए जिनमें से जयपुर में 18, जोधपुर में छह, अजमेर में पांच, बीकानेर में चार, प्रतापगढ़ में तीन, भीलवाड़ा-उदयपुर में दो-दो और सिरोही-गंगानगर में एक-एक मामला सामने आया है. राज्य में कोविड-19 के वर्तमान में 244 मरीज उपचाराधीन हैं.


