Gold Silver

कोविड वैक्सीन की डोज नि:शुल्क लेने का एक और अवसर, कल यहां लगेगा शिविर

बीकानेर। कोरोना महामारी से लडऩे सबसे बड़े साधन के रूप में उभरी कोविड वैक्सीन की नि:शुल्क डोज लेने का एक और अवसर बीकानेर वासियों को दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को विवेक विहार स्थित यूपीएचसी नंबर 4 में कोविड टीकाकरण का विशेष शिविर लगाया जाएगा जिसमें कुल 100 व्यक्तियों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन की डोज दी जाएगी। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्बीवैक्स 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण व हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के टीकाकरण हेतु उपयोग ली जा सकेगी। साथ ही जिन्हें पूर्व में कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई है उन्हें प्रिकॉशन डोज दी जा सकेगी। विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी प्रिकॉशन डोज के रूप में कोर्बीवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। यह मौका पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दिया जाएगा। अस्पताल प्रभारी डॉ मोहम्मद जिब्रान ने बताया कि यद्यपि कोरोना की कोई लहर नहीं है परंतु जिन्होंने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें अवश्य टीकाकरण करवाना चाहिए और जिनकी प्रिकॉशन डोज ड्यू हो गई है उन्हें भी जरूर कोविड टीकाकरण करवाना चाहिए।

Join Whatsapp 26