
पीबीएम में अब एक ओर दवा वितरण केन्द्र खुला





खुलासा न्यूज बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधार्थ एक और दवा वितरण केन्द्र खोला गया है। इस दवा वितरण केन्द्र के खुलने से यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व टीबी अस्पताल में आने वाले मरीजों को दवा के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। यह डीडीसी यूरोलॉजी के नए भवन के मुख्यद्वार के पास शुरू की गई है। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना पीबीएम अस्पताल के नोडल प्रभारी डॉ. दिलीप सियाग ने बताया कि टीबी अस्पताल के पास वाली डीडीसी नबर-12 को कोविड-19 के चलते सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया, जिससे मरीजों यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व टीबी के मरीजों को दवा लेने के लिए अन्य डीडीसी पर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती थी। मरीजों की सुविधार्थ यूरोलॉजी भवन के निकासी गेट के पास नई डीडीसी शुरू की गई है। अब इस डीडीसी से यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व टीबी के मरीज दवा ले सकेंगे। छह घंटे चालू रहेगी डीडीसी डॉ. सियाग ने बताया कि यह डीडी छह घंटे के लिए चालू रहेगी। यहां भर्ती एवं ओपीडी मरीजों की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में पीबीएम अस्पताल में फार्मासिस्ट के 30 पद रिक्त है, जिस कारण डीडीसी को 24 घंटे चालू रख पाना मुश्किल है

