
बीकानेर में कोरोना से एक और मौत, सही संख्या बताने से बच रहे है जिम्मेदार




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोनों से मरने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़ों में सही संख्या बताने में जिम्मेदार बच रहे है। कल चार पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई। वहीं आज अभी-अभी एक और कोरोना पॉजीटिव की मौत हुई है। सरकारी आंकड़ों में मरीजों की संख्या 16 हजार 779 और मृतकों की संख्या 248 पहुंच गई है। जबकि हकीकत कुछ अलग है। पॉजीटिव मरीज 23 हजार से ज्यादा है। तथा कोरोना से मरने वालों की संख्या भी दुगनी है।
अभी-अभी पीबीएम कोविड अस्पताल मे ंभर्ती शंकरलाल पुत्र पन्नलाल उम्र 70 की मौत हो गई।




