आठवीं बोर्ड परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को एक और मौका

आठवीं बोर्ड परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को एक और मौका

बीकानेर।शिक्षा विभाग में आठवीं बोर्ड परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। वंचित अभ्यर्थियों के लिए 4 मार्च तक शाला दर्पण और पीएसपी पोर्टल को फिर से खोला गया है। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक पालाराम मेवता ने समस्त डाइट प्राचार्य को वंचित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन, आवेदन लॉक कराने और संशोधन संबंधित प्रक्रिया को निर्धारित तिथि तक पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से इस बार 12.74 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है। जिसमें से करीब 4500 अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से वंचित चल रहे हैं।

शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 15 फरवरी तक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इनमें कुछ अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए और कुछ निर्धारित तिथि तक आवेदन को लॉक नहीं कर सके। शिक्षा विभाग में वंचित अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के साथ मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |