Gold Silver

बाइक चोरी के संगठित गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक की बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने 18 मार्च को परिवादी की ओर दर्ज करवाये गए मुकदमे के आधार पर की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी गाड़ी खड़ी करके घर में गया और कुछ देर बार वापस आया तो गाड़ी नहीं मिली। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जानकारी जुटाने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 17 बाइक बरामद की गयी। पुलिस पुछताछ में आरोपी नौरंगलाल के पास से दो और बाइक बरामद की गयी है। जिनमें परिवादी की बाइक के साथ-साथ एक अन्य बाइक भी बरामद की गयी है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पूर्व में ही कैलाश गुणपाल, किशनाराम को गिरफ्तार किया था। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने नौरंगलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म के चोर है ओर अपने ऐशो आराम जिंदगी के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देेते है।

Join Whatsapp 26