
एक करोड़ 43 लूट का प्रकरण : एक और आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख रुपए व घटना में प्रयुक्त कार को किया बरामद





खुलासा न्यूज बीकानेर। एक करोड़ 43 लाख रुपए लूट प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही 30 लाख रुपए व लूट की घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार दो अप्रैल प्रार्थी सम्पत शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा निवासी रिडी तहसील श्रीडुंगरगढ ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मैं व मेरा सहकर्मी मुकेश सारस्वत स्कूटी पर ईन्द्रा कॉलोनी स्थित सेठ रामअवतार के घर से एक करोड तियालिस लाख पच्चास हजार रुपये व बैंक चैक बुक व दिगर कागजात लेकर हम भैरुजी मंदिर से इन्द्रा कॉलोनी वाले रास्ते पर निकल रहे थे कि पीछे से एक स्विफट गाडी आई और हमारे आगे रोककर हमें रुकवाया तथा कार मे ड्राईवर सहित तीन लोग थे, उनमे से एक व्यक्ति नीचे उतरा ,जिसके हाथ मे पिस्टल थी। मुझे धमकाकर मेरे से रुपयों से भरा बैग जिसमें एक करोड़ तियालिस लाख पच्चास हजार रुपये और बैंक ऑफ बडोदा की चैक बुक व अन्य दस्तावेज छीन कर भाग गये। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया जाकर सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया। प्रकरण की घटना में शरिक सभी आरोपियों को टीम द्वारा नामजद किया गया। पांच अप्रैल को आरोपी शेरसिंह पुत्र करणीसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी घंटेल पुलिस थाना सदर जिला चुरू को गिरफतार कर 29 लाख रुपयें बरामद किये गये थे। बुधवार को आरोपी संदीप सिंह पुत्र रिछपालसिंह राजपुत निवासी धोधलिया पुलिस थाना रतननगर जिला चुरु को गिरफ्तार किया। आरोपी की ईतला से 30 लाख रुपयें व घटना मे प्रयुक्त वाहन स्विफट कार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी से अन्य आरोपियों के ठिकानों और बरामदगी के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी हैं।

