बोर्ड परीक्षा का एक महिना बचा,अब तक नही है आरबीएस का मुखिया - Khulasa Online बोर्ड परीक्षा का एक महिना बचा,अब तक नही है आरबीएस का मुखिया - Khulasa Online

बोर्ड परीक्षा का एक महिना बचा,अब तक नही है आरबीएस का मुखिया

अजमेर।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित REET में पेपर लीक मामले को लेकर चेयरमैन डी.पी.जारोली को बर्खास्त किए जाने के बाद अभी तक प्रशासक तक नहीं लगाया गया है। जबकि करीब बीस लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स के एग्जाम अगले माह शुरू होने है और इसके लिए कई मुुद्दों पर निर्णय के लिए मुखिया की जरूरत पड़ती है। बोर्ड में एग्जाम को लेकर तैयारियां पीक पर है और ऐसे समय में मुखिया के नहीं होने से कामकाज प्रभावित होने की पूरी सम्भावना है।

राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू करने की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है और इसके लिए 3 मार्च तय की गई थी। अब अगले माह होने वाले एग्जाम में करीब बीस लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे और इसके लिए प्रदेश भर में करीब 6 हजार परीक्षा केन्द्र भी है। इन परीक्षाओं की विभिन्न स्तर पर तैयारी और आने वाली समस्याओं को लेकर कई निर्णय बोर्ड को ऐन वक्त पर करने पड़ते है। रीट पेपर लीक मामले में बोर्ड अध्यक्ष जारोली को बर्खास्त व बोर्ड सचिव अरविन्द सैंगवा को निलम्बित किया जा चुका है। ऐसे में दोनों ही अहम पद अभी खाली है। ऐसे में कामकाज प्रभावित होने लगा है।

पहले भी लगाए जाते रहे है प्रशासक

राजस्थान बोर्ड में अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति एक तय प्रक्रिया के तहत होती है, ऐसे में समय लगना सम्भव है। लेकिन पहले भी ऐसा होता आया है और बोर्ड के सुचारू कामकाज के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए है। लेकिन अभी तक प्रशासक की नियुक्ति नहीं की गई है। अगर जल्द ही नियुक्ति नहीं की गई तो कामकाज ज्यादा प्रभावित होने के आसार है।

सरकार की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, कलेक्टर अंशदीप, स्कूल शिक्षा सचिव या अन्य किसी आईएएस को प्रशासक बनाया जा सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26